Redmi Note 13 Pro+ 21 सितंबर को होगा लॉन्च

img

Redmi अपनी Note सीरीज में पॉपुलर Redmi Note 13 लाइनअप को पेश करने जा रही है। 21 सितंबर को लॉन्च होने वाली ये सीरीज तीन मॉडल्स Redmi Note 13, Note 13 Pro, और Note 13 Pro+ के साथ आएगी, ऐसा कहा जा रहा है। Redmi Note 13 Pro+ पर सबकी नजरें होंगी क्योंकि सीरीज में यह टॉप मॉडल होने वाला है। इसके स्पेसिफिकेशंस भी धमाकेदार होने वाले हैं जिनमें से कुछ का खुलासा तो ऑनलाइन सर्टिफिकेशंस में हो चुका है। अब लेटेस्ट जानकारी इसके प्रोसेसर के बारे में आई है। फोन को बेंचमार्क साइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है जिसमें इसके धांसू प्रोसेसर का पता चलता है। आइए जानते हैं डिटेल्स

Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi की अपकमिंग Note 13 सीरीज में से Redmi Note 13 Pro+ को गीकबेंच पर देखा गया है। फोन का मॉडल नम्बर 23090RA98C बताया गया है। Weibo के माध्यम से यहां पर खास बात ये पता चलती है कि इसका प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7200 Ultra बताया गया है। कंपनी ने टीजर में इस प्रोसेसर का संकेत पहले ही दे दिया था। यानी कि अब Redmi Note 13 Pro+ में Dimensity 7200 Ultra होना कंफर्म है। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो कि TSMC के 4nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बना है। इसमें ARM Cortex A715 के दो कोर 2.8GHz पर क्लॉक किए गए हैं, जबकि छह Cortex A510 कोर को 2GHz पर क्लॉक किया गया है। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए इसमें Mali-G610 GPU बताया गया है। वहीं रैम के लिए यह LPDDR4x और LPDDR5 RAM सपोर्ट करता है। 

Geekbench पर Redmi Note 13 Pro+ के बारे में कुछ और जानकारी भी मिलती है। फोन 16 जीबी रैम के साथ Android 13 ओएस को सपोर्ट करेगा। स्कोर्स की बात करें तो इसने सिंगल कोर टेस्ट में 1122 पॉइंट हासिल किए हैं। जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 2636 पॉइंट्स हासिल किए हैं। मिडरेंज फोन के लिए ये अच्छे स्कोर बताए जा रहे हैं। 

इससे पहले टिप्स्टर Digital Chat Station ने Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ डिवाइसेज की TENAA लिस्टिंग शेयर की थी। जिसमें Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ का मॉडल नम्बर क्रमश: 2312DRA50C और 2312DRA50C बताया गया था। लिस्टिंग में सामने आया था कि स्मार्टफोन 5जी सपोर्टेड होंगे। इनमें 6.67 इंच OLED डिस्प्ले होगा। Redmi Note 13 Pro+ में 1TB स्टोरेज, 18 जीबी रैम बताई गई थी, जबकि Redmi Note 13 Pro को 16 जीबी रैम के साथ बताया गया था। 

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, फोन रैम और स्टोरेज के लिए 4 वेरिएंट में आ सकते हैं। फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर बताया गया है, जबकि साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मेक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। फ्रंट में ये 16 मेगापिक्सल का कैमरा कैरी कर सकता है। Note 13 Pro में 5,020mAh बैटरी, और Note 13 Pro+ में 4,880mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement