असम विधानसभा अध्यक्ष ने सभी स्थगन प्रस्ताव स्वीकार किए

गुवाहाटी, सोमवार, 11 सितम्बर 2023। असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों द्वारा लाए गए सभी स्थगन प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के सुझाव के अनुसार दैमारी ने सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया। बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर कांग्रेस एवं दो अन्य विधायक दो प्रस्ताव लेकर आए थे। कुछ समय पहले मंगलदाई में एक शिविर के दौरान शस्त्र प्रशिक्षण के विषय पर ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (एआईयूडीएफ) एक और स्थगन प्रस्ताव लाया था जबकि नदी तटबंधों को खतरे के विषय पर चौथा प्रस्ताव कांग्रेस विधायक शरमन अली अहमद लाए थे। विधायकों द्वारा प्रस्तावों की स्वीकार्यता के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने अध्यक्ष से प्रस्तावों को अनुमति देने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि अगर इन प्रस्तावों को अनुमति नहीं दी जाती है तो विपक्षी पार्टियां बर्हिगमन कर जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब राज्य की राजधानी शिलांग से स्थानांतरित होने के बाद विधानसभा की बैठक अपने स्थायी हॉल में हो रही है। मैं नहीं चाहता कि इसकी शुरुआत सदन से बर्हिगन के साथ हो।’’ मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष दैमारी स्थगन प्रस्तावों को स्वीकार करने पर सहमत हुए।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...