चांडी ओमन ने पुतुप्पली के विधायक के तौर पर शपथ ली

तिरुवनंतपुरम, सोमवार, 11 सितम्बर 2023। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के चांडी ओमन ने सोमवार को विधायक के रूप में शपथ ली। चांडी ओमन ने पांच सितंबर को हुए उपचुनाव में ऐतिहासिक मतों के अंतर से पार्टी के गढ़ पुतुप्पली सीट को बरकरार रखा। यह सीट उनके पिता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के निधन से खाली हुई थी। चांडी ओमन (37) ने सदन के प्रश्नकाल सत्र के बाद नए विधायक के रूप में शपथ ली।
ओमन ने उपचुनाव में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जैक. सी. थॉमस को 37,719 वोटों के अंतर से हराया था। उपचुनाव की घोषणा के कारण विधानसभा सत्र की अवधि कम कर दी गयी थी और सोमवार से निर्धारित समय पर फिर से सत्र की शुरुआत हुई। पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का 18 जुलाई को निधन के बाद कोट्टायम जिले के पुतुप्पली निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया था और पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।


Similar Post
-
नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित एक कार्यालय की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, शनिवार, 14 जून 2025। दिल्ली में शनिवार सुबह एक कार्या ...
-
मणिपुर में 57 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया
इंफाल, शनिवार, 14 जून 2025। मणिपुर पुलिस ने 57.285 किलोग्राम मादक पद ...
-
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर एनएसजी टीम तैनात
अहमदाबाद, शनिवार, 14 जून 2025। अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दु ...