करंदलाजे करेंगी कासरगोड में 25वें विश्व नारियल दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन
![img](Admin/upload/1693647378-100.jpg)
तिरुवनंतपुरम, शनिवार, 03 सितम्बर 2023। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे 02 सितंबर को केरल के कासरगोड में 25वें विश्व नारियल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। विश्व नारियल दिवस-2023 का विषय 'वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए नारियल क्षेत्र को बनाए रखना' है। दुनिया भर के सभी नारियल उत्पादक देश हर साल 02 सितंबर को विश्व नारियल दिवस के रूप में मनाते हैं। संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूनिसकैप) के तत्वाधान में 1969 में स्थापित नारियल उगाने वाले देशों के अंतरसरकारी संगठन अंतरराष्ट्रीय नारियल समुदाय (आईसीसी) की स्थापना हुयी थी।
राज्य कृषि एवं बागवानी विभागों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के सहयोग से देश भर में नारियल विकास बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, राज्य केंद्रों और डीएसपी फार्मों में विश्व नारियल दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के प्रगतिशील किसानों, उद्यमियों, प्रोसेसर्स, शोधकर्ताओं और अन्य हितधारक भाग लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नयी दिल्ली के अधिकारी, नारियल विकास बोर्ड और विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि भारत आईसीसी का संस्थापक सदस्य है। विश्व नारियल दिवस मनाने का उद्देश्य नारियल से संबंधित सभी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस प्रकार आईसीसी सदस्य देशों में छोटे किसानों और नारियल उद्योगों को सशक्त बनाना है।
![](img/fb-share.png)
![](img/google-plus.png)
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...