हैदराबाद से लौटे अधिकारियों ने आयुक्त को प्रशस्ति पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं

img

  • राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को दो श्रेणियों में मिले सम्मान

जयपुर, सोमवार, 28 अगस्त 2023। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी को हैदराबाद से प्रशस्ति पत्र और सम्मान लेकर लौटे अधिकारियों ने भेंट कर प्रशस्ति पत्र सौंपे और शुभकामनाएं दी। आयुक्त एवं सचिव को आवासन मुख्यालय में हैदराबाद से लौटे उप आवासन आयुक्त प्रथम श्री केसी ढाका, उप आवासन आयुक्त द्वितीय श्री जेएस बुगालिया, उप आवासन आयुक्त एवं तकनीकी सलाहकार आयुक्त श्री बीएल स्वामी तथा आवासीय अभियंता श्री रोहित सिंह ने प्रशस्ति पत्र भेंट किए। श्रीमती चौधरी ने अधिकारियों से उनके अनुभवों को जाना और उनकी हौसला अफजाई भी की।

इस अवसर पर संपदा प्रबंधक श्रीमती दीपाली भगोतिया, मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री मनोज गुप्ता, अतिरिक्त नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विजय अग्रवाल, उप वित्तीय सलाहकार श्री ओपी बुटोलिया सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को हैदराबाद में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को नरेडको (नेशनल रियल स्टेट डवलपमेंट काउंसिल) ने 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रियल एस्टेट में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूर्व आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा और राजस्थान आवासन मंडल को प्रशस्ति पत्र भेंट किए थे।

गौरतलब है कि आवासन मंडल पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 37 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ और नरेडको द्वारा दिए रियल एस्टेट कॉन्क्लेव जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement