मुख्यमंत्री गहलोत ने दी स्वीकृति
- तारानगर में स्थापित होगा आयुर्वेद महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय
- 82 नवीन पद सृजित किये जाने की मंजूरी
जयपुर, शुक्रवार, 25 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तारानगर (चूरू) में आयुर्वेद महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि व्यय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, उन्होंने इन संस्थानों के लिए 82 नवीन पद सृजित किये जाने की भी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के संचालन के लिए 41-41 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। महाविद्यालय के लिए सृजित होने वाले पदों में 20 शैक्षणिक एवं 21 अशैक्षणिक पद होंगे। शैक्षणिक में प्राचार्य का 1, सह-आचार्य के 8 एवं व्याख्याता के 11 पद शामिल हैं। जबकि, अशैक्षणिक पदों में पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, बुक लिफ्टर, लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, प्रयोगशाला तकनीशियन एवं लिफ्टर के 1-1, वरिष्ठ सहायक एवं म्यूजियम कीपर के 2-2, कनिष्ठ सहायक के 4 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 पद शामिल हैं।
इसी प्रकार, चिकित्सालय के लिए सृजित किये जाने वाले पदों में चिकित्सालय अधीक्षक, चिकित्सालय उप अधीक्षक, नर्सिंग ग्रेड-द्वितीय, वरिष्ठ सहायक एवं सहायक रेडियोग्राफर के 1-1, फार्मासिस्ट, कनिष्ठ सहायक, पंचकर्म सहायक (पुरुष), पंचकर्म सहायक (महिला), चौकीदार एवं माली के 2-2 तथा चिकित्साधिकारी, कनिष्ठ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (परिचारक) के 8-8 पद शामिल हैं। महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के लिए सृजित किये जाने वाले उक्त सभी पद आयुष शिक्षण सोसायटी के अधीन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...