ट्रक और एम्बुलेंस की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
उन्नाव, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023। उत्तर प्रदेश के उन्नव जिले की पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्लेश्वर मंदिर के समीप शुक्रवार तड़के शव लेकर उनके परिजनों को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से एंबुलेंस वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मृतक के परिजनों में तीन पुत्रियों और मृतक की पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे कानपुर हैलेट अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। सीओ पुरवा दीपक सिंह ने बताया मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मौरावां निवासी धनीराम सविता (73) की कानपुर हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
जहां से परिजन उनके शव को लेकर एंबुलेंस से घर (मौरावां) ला रहे थे। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में विल्लेश्वर मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिसमें प्रेमा सविता (70) पत्नी धनीराम सविता , मंजुला सविता (45) पुत्री धनीराम सविता, अंजली सविता (40) पुत्री धनीराम सविता, रूबी सविता (30) पुत्री धनीराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा सुधा सविता (36) पुत्री धनीराम सविता गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर हैलेट भेजवाया गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु उन्नाव भेज दिया गया है। सभी मृतक मौरावां थाना इलाके के मोहल्ला मौरावां के ही निवासी है। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं। पूछने पर बताया एंबुलेंस वैन का ड्राइवर सुरक्षित है, लेकिन उसका अभी पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी), सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
Similar Post
-
न्यायालय ने दूरदर्शन पर 24 घंटे सिंधी भाषा का चैनल शुरू करने संबंधी याचिका खारिज की
नई दिल्ली, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024। उच्चतम न्यायालय ने दूरदर्शन ...
-
सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए जापान की यात्रा पर
नई दिल्ली, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024। थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र ...
-
महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुश्रीफ ने सलमान खान के लिए सुरक्षा की मांग की
कोल्हापुर, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार् ...