बहुचर्चित गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में गोपाल कांडा बरी

नई दिल्ली, मंगलवार, 25 जुलाई 2023। दिल्ली की एक अदालत ने गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा को मंगलवार को बरी कर दिया। राउज एवेन्यू अदालत के विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने इस मामले की सह-अभियुक्त अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया है। न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को यह कहते हुए बरी कर दिया अभियोजन पक्ष इनके विरुद्ध आरोपों की पुष्टि के लिए कोई तथ्य प्रस्तुत करने में विफल रहा। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा वर्तमान में हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी से विधायक हैं। वह इसी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। कांडा की एमएलडीआर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रही 23 वर्षीय गीतिका ने चार अगस्त 2012 में आत्महत्या कर ली थी। मृत पूर्व लिखे गये पत्र में गीतिका ने कांडा और अरुणा चड्ढा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। वह पांच अगस्त उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार में मृत पायी गयी थी। गीतिका को गोपाल कांडा की एक कंपनी में निदेशक भी बनाया गया था।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...