राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें मुख्य सचिव : आतिशी
नई दिल्ली, शनिवार, 15 जुलाई 2023। दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिख यह सुनिश्चित करने को कहा कि राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों को शौचालयों तक पहुंच हासिल हो और उन्हें बिजली-पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। आतिशी ने मुख्य सचिव को तत्काल रूप से इन समस्याओं को हल करने को कहा। दिल्ली के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिसके चलते निचले इलाकों में रह रहे हजारों लोगों को वहां से बाहर निकाला गया है।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, यमुना का जल स्तर शनिवार सुबह सात बजे घटकर 207.62 मीटर पर आ गया। बृहस्पतिवार रात आठ बजे यह 208.66 मीटर पर था। बहरहाल, यमुना अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से दो मीटर ऊपर बह रही है। कुमार को लिखे पत्र में आतिशी ने कहा, “राहत शिविरों में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर कल (शुक्रवार) से शिकायतें आ रही हैं, जिनमें पानी और शौचालयों की कमी, बिजली न होना, खाने की खराब गुणवत्ता शामिल है।”
उन्होंने कहा, “जिन लोगों को बाढ़ की वजह से उनके घरों से हटाया गया है, वे हमारी जिम्मेदारी हैं और उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराए जाने की जरूरत है।” आतिशी ने कुमार को राहत शिविरों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने लापरवाही के कारण राहत शिविरों में रह रहे लोगों को कठिनाई होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और अगर भारी बारिश नहीं होती है, तो हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे।
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...