अमरनाथ के लिए 7805 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना

जम्मू, बुधवार, 12 जुलाई 2023। जम्मू-कश्मीर में भगवती नगर आधार शिविर से बुधवार को ''बम बम भोले'' के जयकारों के बीच 7805 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी। तीन दिनों से निलंबित यात्रा जम्मू से फिर शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि 7805 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था 339 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ है। उन्होंने बताया कि 207 वाहनों के काफिले में 4,677 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए और 132 वाहनों के काफिले में 3,128 तीर्थयात्री बालटाल के लिए रवाना हुए।


Similar Post
-
बेंगलुरु से लाखों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार
कोल्लम (केरल), शनिवार, 22 मार्च 2025। बेंगलुरु से लाखों रुपये मूल ...
-
त्रिपुरा में प्रतिबंधित याबा की 5.5 करोड़ रुपये की गोलियां जब्त, तीन गिरफ्तार
अगरतला, शनिवार, 22 मार्च 2025। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प ...