IREL में निकली नौकरियां, जल्द कर लें आवेदन

img

इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने मैनेजर कैटेगरी के कई पदों पर नौकरियां निकाली है. इस भर्ती का विज्ञापन 1 से 7 जुलाई के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. IREL मिनीरत्न कैटेगरी-I में आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनी है. यह डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल पर जाकर करना है.

महत्वपूर्ण तिथि:-

  • आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 12 जुलाई 2023

पदों का विवरण:- 

  • चीफ मैनेजर (फाइनेंस)- 1
  • सीनियर मैनेजर (फाइनेंस)-3
  • मैनेजर (फाइनेंस)-1
  • असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)-3
  • सीनियर मैनेजर (एचआरएम)-1
  • असिस्टेंट मैनेजर (एचआरएम)-2
  • मैनेजर (माइनिंग)-2
  • मैनेजर (क्वॉलिटी कंट्रोल)-1

जरूरी शैक्षिक योग्यता:-

  • चीफ मैनेजर/सीनियर मैनेजर/मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)- क्वॉलिफाइड सीए/सीएमए या बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए.
  • सीनियर मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (HRM)-एमबीए/MSW/एचआर मैनेजमेंट/पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशन/ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट/एचआर डेवलपमेंट/लेबर वेलफेयर में स्पेशलाइजेशन के साथ पीजी डिप्लोमा.
  • मैनेजर (माइनिंग)- माइनिंग में बीई या बीटेक की डिग्री. सेकेंड डिवीजन पास होना चाहिए.
  • मैनेजर (क्वॉलिटी कंट्रोल)-केमिस्ट्री में पीएचडी यसा एमएससी केमिस्ट्री किया होना चाहिए.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement