आदिवासी युवक पर पेशाब किये जाने की घटना शर्मनाक: मायावती

लखनऊ, बुधवार, 05 जुलाई 2023। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दलित आदिवासी युवक पर पेशाब किये जाने की घटना की भर्त्सना करते हुये कहा कि घटना की वीडियो वायरल होने के बाद सरकार का हरकत में आना उनकी मंशा पर सवाल खड़े करता है। सुश्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ''मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।
उन्होने कहा ''मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस संबंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी संपत्ति को जब्त ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिये। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं। गौरतलब है कि ''मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीधी पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी भाजपा से जुड़ा बताया जाता है।


Similar Post
-
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार 10 की मृत्यु 19 घायल
कोरबा, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोले ...
-
प्रयागराज में बस-बोलेरो की टक्कर में 10 मरे,19 घायल
प्रयागराज, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज ज ...
-
नौसेना की जांबाज अधिकारियों ने केप हॉर्न पार किया
नई दिल्ली, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। स्वदेशी नौका तारिणी पर नाविक ...