NIA में निकली नौकरियां

img

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी, मुख्यालय (नई दिल्ली), गृह मंत्रालय (एमएचए) में पब्लिक प्रोसिक्यूटर ग्रुप ‘ए’ पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भारत सरकार ने एनआईए भर्ती 2023 ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर दी है. UPSC की तरफ से जारी एनआईए भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना में वेतन मैट्रिक्स लेवल -10 (56100-177500 रुपये) में पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों की 23 भर्तियां भरी जानी हैं. टी.ए. को छोड़कर कुल Emoluments प्रारंभिक नियुक्ति के समय एचआरए 44900 रुपये और महंगाई भत्ता होगा प्रति माह लागू होगा. NIA भर्ती 2023 के मुताबिक, ग्रप ‘ए’ में चयन के बाद, कैंडिडेट्स को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय में All India Liability Service Posting के साथ अपॉइंटमेंट्स जारी किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण तिथि:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 13.07.2023 है.

पदों का विवरण:- 
मंत्रिस्तरीय विभाग: राष्ट्रीय जांच एजेंसी.
पद का नाम: पब्लिक प्रोसिक्यूटर.
रिक्ति: 23 (13 रिक्तियां गैर-आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित).
पोस्ट क्लासीफिकेशन: all India Service Liability पद के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय, नई दिल्ली.
इंप्लॉइमेंट नेचर: पोस्टिंग परमानेंट.

वेतनमान:-
वेतन मैट्रिक्स में 7वें सीपीसी लेवल-10 (रु. 56100-177500) के मुताबिक होगा.

आयु सीमा:-
-अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
-नियुक्त केंद्र सरकार/केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष तक की छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता:-
उम्मीदवार के पास एलएलबी की डिग्री हो.

अनुभव:-
आपराधिक मामलों के संचालन में एक वकील के रूप में 07 साल का अभ्यास किया हो. या राज्य न्यायिक सेवा या राज्य या केंद्र सरकार के कानूनी विभाग में काम करने का 07 साल का अनुभव हो.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement