महाराष्ट्र में तानाशाही के लिए जगह नहीं : जयंत पाटिल

मुंबई, मंगलवार, 27 जून 2023। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को चेतावनी के लहजे में संदेश भेजे जाने की तीखी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसी तानाशाही के लिए जगह नहीं है। पाटिल ने कहा कि आज जलगांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम 'शासन अपल्या दारी' (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को चेतावनी के लहजे में संदेश भेजे जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से जनता को ऐसी चेतावनी दिये जाने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि संदेश में कहा गया है कि राशन कार्डधारकों को बैठक में शामिल होना चाहिए , अन्यथा उनके राशन कार्ड रद्द कर दिए जायेंगे और अगले चार महीनों तक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति नहीं की जायेगी।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...