मैनपुरी में छह रिश्तेदारों की हत्या कर खुद को गोली मारी
मैनपुरी, शनिवार, 24 जून 2023। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के किशनी क्षेत्र में शनिवार भोर एक सिरफिरे ने अपने रिश्तेदारों और दोस्त समेत छह लोगों की हत्या की हत्या कर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस लोमहर्षक हत्याकांड में आरोपी की पत्नी समेत दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि गोकुलपुर अरसारा गांव निवासी सुभाष यादव (28) ने आज भोर साढ़े चार से पांच बजे के बीच गहरी नींद में सो रहे अपने रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। इस हमले में मृतक ने अपने भाई भुल्लन यादव (25). सोनू यादव (21),सोनू की पत्नी सोनी (20),बहनोई सौरभ (23) और दोस्त दीपक (20) की बांके से हत्या कर दी। सुभाष ने अपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) पर भी बांके से प्रहार किया और उन्हे मृत जानकर घर से बाहर निकल आया और खुद की तमंचे से गोली मार कर हत्या कर ली।
घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है जबकि मृतकों के शवों को कब्जे पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद है। वारदात के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी के भाई की बारात कल शाम आयी थी और रात में नाच गाने के बाद सभी रिश्तेदार गहरी नींद में थे। इस बीच सुबह के समय आरोपी ने पहले छत पर सो रहे दो लोगों को बांके से काट डाला जबकि अलग अलग कमरों मे जाकर अन्य रिश्तेदारों की हत्या कर दी।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...