कृृषि विभाग में 555 रिक्त पदों पर होगी भर्तियां

जयपुर, गुरुवार, 22 जून 2023। कृृषि विभाग ने कृृषि अधिकारी के 25, कृृषि पर्यवेक्षक के 430, निजी सहायक ग्रेड-II (शीघ्र लिपिक) के 16 और कनिष्ठ सहायक के 84 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए सम्बन्धित भर्ती एजेन्सियों को अभ्यर्थना भिजवाई है। अतिरिक्त निदेशक कृषि (प्रशासन) श्री हीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कृृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ तत्परता से काश्तकारों को देेने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नयें पद सृृजन के साथ रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में कृृषि अधिकारी के 25 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को, कृृषि पर्यवेक्षक के 430 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को और निजी सहायक ग्रेड-II के 16 पदों एवं कनिष्ठ सहायक के 84 पदों के लिये प्रशासनिक सुधार विभाग को अभ्यर्थना भिजवाई जा चुकी है। शीघ्र ही भर्ती एजेन्सियों द्वारा इन पदों पर भर्ती की जायेगी।


Similar Post
-
पटना में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 578 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
पटना, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। बिहार परिवहन विभाग ने इस साल जनवर ...
-
महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ में बिना पंजीकरण के चल रही हैं 1,000 से अधिक नौकाएं: पुलिस
मुंबई, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। पुलिस को पता चला है कि महाराष्ट् ...
-
कर्नाटक में बोर्ड और निगमों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों पर फैसला 16 जुलाई को होगा
नई दिल्ली, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद् ...