एकनाथ शिंदे सेना है मोदी-शाह की सेना : संजय राउत

मुंबई, मंगलवार, 13 जून 2023। वरिष्ठ शिवसेना (उद्धव गुट) नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि शिंदे सेना के विज्ञापन में दिवंगत बाला साहेब की तस्वीर नहीं है जिससे स्पष्ट परिलक्षित होता है कि कि यह मोदी-शाह की सेना है। ' राउत ने कहा कि इस विज्ञापन की हेडलाइन है - 'देश में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे को लोग पसंद करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में राजनीति में इस तरह के मजाक हो रहे हैं। यह विज्ञापन सरकारी है या निजी, भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार 105 विधायकों के समर्थन पर खड़ी है, उन्हें जवाब देना चाहिए। करोड़ों रुपए खर्च कर सर्वे का विज्ञापन दिया गया है। वास्तव में यह सब कहां किया गया, ऐसा लगता नहीं है कि यह महाराष्ट्र में है। ऐसा सर्वे महाराष्ट्र में नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी होने का दावा करने वालों ने इस विज्ञापन में कहीं भी उनका (बालासाहेब ठाकरे) जिक्र नहीं किया है और न ही तस्वीर लगायी है। इससे यह साबित हो गया है कि यह शिवसेना नहीं, बल्कि शाह-मोदी की सेना है। '' श्री राउत ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के खजाने से करोड़ों रुपये का विज्ञापन खर्च किया गया है।


Similar Post
-
‘बेपरवाह सरकार’ को मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत हटाना चाहिए : कपिल सिब्बल
नई दिल्ली, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ...
-
कावेरी जल विवाद: कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट, सीडब्ल्यूएमए के समक्ष पुनर्विचार याचिका करेगी दायर
बेंगलुरु, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। कर्नाटक सरकार शनिवार को कावे ...
-
कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से रेप के कारण कलंकित हुआ राज्य का नाम
इंदौर, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन ...