मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा

img

भुवनेश्वर, रविवार, 04 जून 2023। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बहनागा में हुए रेल हादसे के कारण सामान्य रेल सेवा बाधित होने के मद्देनजर रविवार को कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की। पटनायक ने कहा कि रेल हादसे के बाद लोगों को कोलकाता पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रविवार से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा पुरी, भुवनेश्वर और कटक से उपलब्ध होगी और इसका पूरा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था बालासोर रेल मार्ग पर सामान्य रेल सेवा बहाल होने तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन लगभग 50 बसें ओडिशा के पुरी , भुवनेश्वर और कटक शहरों से कोलकाता के लिए परिवहन सेवा प्रदान करेंगी। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement