नीति आयोग में निकली वेकेंसी, मिलेगी जबरदस्त सैलरी
नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (Niti Aayog) ने सीनियर स्पेशलिस्ट/ स्पेशलिस्ट के पदों के लिए योग्य भारतीय कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. Niti Aayog Bharti 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयनित कैंडिडेट्स को 03 वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे 05 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल niti.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी. कैंडिडेट्स को अपने विधिवत भरे हुए आवेदन को सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स को आखिरी दिनांक से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा.
पदों का विवरण:-
Niti Aayog Bharti 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर स्पेशलिस्ट/स्पेशलिस्ट पद के लिए 10 रिक्तियां हैं.
आवश्यक योग्यता:-
- कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या एमबीबीएस या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (दो वर्ष) भी होना चाहिए.
- सीनियर स्पेशलिस्ट- कैंडिडेट्स के पास संबंधित कामों में 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
- स्पेशलिस्ट- कैंडिडेट्स को 08 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा:-
- सीनियर स्पेशलिस्ट- इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 33 वर्ष की आयु पार करनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
- स्पेशलिस्ट- इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
- सरकारी अधिकारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष है.
वेतनमान:-
- सीनियर स्पेशलिस्ट- चयनित कैंडिडेट्स को मासिक वेतन के तौर पर 220000 रुपये मिलेगा.
- स्पेशलिस्ट- चयनित कैंडिडेट्स को मासिक वेतन के तौर पर 145000 रुपये मिलेगा.
Similar Post
-
राजस्थान के छात्रों के लिए मुफ्त एनएमएमएस और जेइइ/नीट कोचिंग, फिजि़क्सवाला के साथ राज्य सरकार का एमओयू
जोधपुर, मंगलवार, 04 नवंबर 2025। शिक्षा संस्थान फिजि़क्सवाला (पी ...
-
जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा केंद्र
नई दिल्ली, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। केंद्र सरकार संयुक्त प्रवे ...
-
30 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराएगी राजस्थान सरकार
- मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना में अब 30 सितंबर त ...
