Oppo K11x लॉन्च

img

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने Oppo K11x को ऑक्टाकोर  Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Oppo K10x की जगह लेगा। इसमें 12 GB का RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है। चीन में लॉन्च किया गया यह हैंडसेट दो कलर्स में उपलब्ध होगा। 

Oppo K11x के 8 GB + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये), 8 GB + 256 GB वेरिएंट का CNY 1,699 (लगभग 20,200 रुपये) और 12 GB + 256 GB का CNY 1,899 (लगभग 22,000 रुपये) है। इसे Jade Black और Pearlescent कलर्स में उपलब्ध होगा। इसे चीन में Oppo के ई-स्टोर से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध होगा। 

Oppo K11x के स्पेसिफिकेशंस

  • इसमें 6.72 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले 2,400x1,080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके डिस्प्ले में 680 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 240 Hz तक टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 695 SoC 12 GB के LPDDR4x RAM और 256 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 3 पर चलता है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपार्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  • इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, डुअल-बैंड GPS,3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 67 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका आकार 165.5×76×8.3mm और वजन लगभग 195 ग्राम का है। कंपनी ने हाल ही में भारत में Oppo F23 5G को लॉन्च किया था। इसमें Snapdragon SoC के साथ 8GB का RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन की 5,000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Oppo F23 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये है। इसे Bold Gold और Cool Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement