झारखंड में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत 18 घायल

रांची, मंगलवार, 23 मई 2023। झारखंड में रांची जिला के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी और 18 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्र ने आज यहां बताया कि यह भीषण हादसा कल देर रात सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सांडी में हुआ। अनगड़ा के गोंदलीपोखर के लुपुंगजाड़ा से बारात सांडी पहुंची थी और बारात दुल्हन के दरवाजे पर लग चुकी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगी बारात में घुस गयी। बारातियों को रौंदने के बाद कार ने दूल्हे की कार को भी ठोक दिया। इसमें दूल्हा और दुल्हन के मौसा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और 18 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को क्यूरेस्टा ग्लोबल हॉस्पिटल और रिम्स में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने कार पर सवार एक व्यक्ति को पकड़कर पीट दिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कार पर सवार एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस ने कार में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों की सहमति से विवाह संपन्न हुआ और दूल्हा पक्ष दुल्हन को विदा कराकर ले भी गया। दोनों परिवारों में गम का माहौल है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...