Huawei Nova Y91 हुआ लॉन्च

img

Huawei ने ग्लोबल बाजार में Huawei Nova Y91 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हुवावे के इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले और 7,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। Nova Y91 में दमदार स्टोरेज के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको हुवावे के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Huawei Nova Y91 की कीमत और उपलब्धता

  • कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में Huawei Nova Y91 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यह उपलब्ध होने पर सिंगल स्टोरेज में मिलेगा। कलर ऑप्शन के तहत यह फोन Starry Black और Moonlight Silver में आएगा।

Huawei Nova Y91 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Huawei Nova Y91 में 6.95 इंच की LCD Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Snapdragon 680 चिपसेट से लैस है। हुवावे के इस फोन में 8GB RAM और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
  • कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Nova Y91 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके साथ में एलईडी फ्लैश भी शामिल है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड EMU 13 के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 171.6mm, चौड़ाई 79.9mm, मोटाई 8.9mm और वजन 214 ग्राम है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement