पंजाब की सेवा करना हमारे लिए सम्मान की बात है: नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों ने कहा

img

चंडीगढ़, रविवार, 21 मई 2023। पंजाब में राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों की भर्ती के तहत योग्यता सूची में जगह बनाने वाले युवाओं का कहना है कि वे राज्य की सेवा करने और इसकी सफलता की कहानी का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने के बाद से 29,237 युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी है। उन्होंने कहा था कि इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया, जिसके कारण सामान्य परिवारों के युवाओं को भी सरकारी नौकरी मिली।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को स्थानीय सरकार, सामान्य प्रशासन, लोक निर्माण, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है। वहीं, भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित युवाओं का कहना है कि वे कड़ी मेहनत कर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाना चाहते हैं। मोहाली जिले में एक गांव की किरणदीप कौर का चयन स्थानीय निकाय विभाग में क्लर्क (लिपिक) के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर युवा मेहनत से पढ़ाई करें तो गरीब से गरीब परिवारों के युवाओं को भी इसमें सफलता मिल सकती हैं।

वहीं, रूपनगर के रूपिंदरजीत बैंस को लोक निर्माण विभाग में क्लर्क की नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी पाने के बाद कई युवा अब विदेश जाने की योजना पर विचार करना छोड़ देंगे क्योंकि इसमें बहुत पैसे खर्च होते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग में क्लर्क के पद पर नियुक्त तनविजोत ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वह राज्य के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने राज्य को आगे ले जाना चाहती हूं और इसके विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं।’ पटियाला की रहने वाली तनविजोत ने कहा कि पहले वह कनाडा जाने के बारे में सोच रही थी लेकिन नौकरी मिलने के बाद उसने अपने गृह राज्य की सेवा करने का दृढ़ निर्णय लिया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement