मेघालय : केजेपी स्कूल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

img

शिलांग, रविवार, 21 मई 2023। शिलांग स्थित खासी जयंतिया प्रेस्बिटेरियन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार देर रात भीषण आग लग जाने से यह विरासत भवन जलकर खाक हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। उसने बताया कि 1800 के दशक के अंत में बने इस स्कूल की इमारत के निर्माण में लकड़ी का काफी इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिला है कि आग देर रात लगभग दो बजे लगी। अधिकारियों ने बताया कि पास की इमारत में रह रहीं सभी छात्राएं सुरक्षित हैं और उन्हें मिशन कंपाउंड इलाके के सामुदायिक सभागार में अस्थायी रूप से ठहराया गया है।

पुलिस के अनुसार, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। करीब एक सदी पहले बने पूर्वोत्तर के इस एकमात्र कन्या विद्यालय ने 2017 में अपनी 125वीं वर्षगांठ मनाई थी। यह स्कूल सोहरा (तत्कालीन चेरापूंजी) के नोंगसावलिया गांव में वेल्श मिशनरी द्वारा स्थापित एक पूर्ववर्ती स्कूल की शाखा था और इसे 1864 में एक पूर्ण स्कूल के रूप में परिवर्तित किया गया था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement