कर्मचारी हित राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि- पशुपालन मंत्री
- पशुपालन विभाग के निजी सचिव संवर्ग का हुआ पुनर्गठन
जयपुर, गुरुवार, 18 मई 2023। पशुपालन विभाग के मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने विभाग में लम्बे समय से लम्बित चल रही निजी सचिव संवर्ग के पदों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अधिकारी एवं कर्मचारियों के हित में लगातार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। राज्य में ओपीएस एवं आरजीएचएस जैसी योजनाएं अन्य राज्यों के लिए भी आदर्श योजनाएं है। उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास के लिए राजकीय सेवाओं में पदोन्नति एवं पुनर्गठन को बेहतर करने के लिए लगातार नियमों में शिथिलता दी जा रही है । पशुपालन विभाग के निजी सचिव संवर्ग के पदों का पुनर्गठन होने से विभाग में कार्यों को गति मिलेगी साथ ही पदोन्नति के रास्ते भी खुलेंगे। ऐसे में पशुपालन विभाग के निजी सचिव सकारात्मक सोच के साथ कार्यों को अंजाम दे सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों में श्री लालचंद कटारिया से विभाग के निजी सचिव संवर्ग के कार्मिकों ने लम्बे समय से लंबित चल रहे निजी सचिव संवर्ग के पदों के पुनर्गठन करने के लिए मुलाकात कर, उक्त मामले से उन्हें अवगत करवाया था। जिस पर श्री कटारिया ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया था। उक्त सन्दर्भ में उपशासन सचिव श्रीमती कश्मी कौर द्वारा आदेश जारी कर निजी सचिव संवर्ग के पदों के पुनर्गठन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी।
पुनर्गठन के बाद अब विभाग में वरिष्ठ निजी सचिव का एक नवीन पद सृजन किया गया है। साथ ही निजी सचिव के 2 पद, अतिरिक्त निजी सचिव के 3 पद, निजी सहायक ग्रेड-1 के 4 पद, निजी सहायक ग्रेड-2 के 8 पद सहित अब विभाग में कुल 18 निजी सचिव संवर्ग के पद होंगे। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के निजी सचिव संवर्ग कर्मचारियों ने श्री कटारिया से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री सुनील कुमार गुप्ता, श्री भगवान सहाय यादव, श्री सोहनलाल, श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल सहित निजी सचिव संवर्ग के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
