बीआरएस महाराष्ट्र में जिला परिषद चुनाव लडे़गी
हैदराबाद, गुरुवार, 27 अप्रैल 2023। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) महाराष्ट्र में पार्टी समितियों का गठन करेगी और जब भी जिला परिषद के चुनाव होंगे, वह उनके लिए अपने प्रत्याशी उतारेगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राव ने बुधवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कुछ नेता बीआरएस में शामिल हुए। राव ने कहा कि सात मई से सात जून तक महाराष्ट्र के हर गांव में बीआरएस समितियां गठित की जाएंगी और विशाल किसान रैली आयोजित की जाएगी जिसमें 10-12 लाख लोग शिरकत करेंगे।
बीआरएस ने महाराष्ट्र में अब तक तीन रैलियां की हैं। विज्ञप्ति के अनुसार राव ने कहा, ‘‘बीआरएस जिला परिषद चुनाव लड़ेगी। पार्टी घर-घर जायेगी और हर व्यक्ति का स्वागत करेगी।’’ बीआरएस नागपुर और औरंगाबाद में अपना स्थायी कार्यालय खोलने की योजना भी बना रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए राव ने कहा कि लोग उनसे महाराष्ट्र को ‘खिचड़ी’ सरकार से मुक्त कराने का आह्वान कर रहे हैं।
Similar Post
-
श्रीराम मंदिर पर मोदी ने फहरायी धर्म ध्वजा, जयश्रीराम के उद्घोष से गूजा परिसर
अयोध्या, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श् ...
-
बांग्लादेश में रूढिवादी ताकतों के लंबे समय तक सक्रिय रहने की संभावना कम: पूर्व वायु सेना प्रमुख राहा
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। भारतीय वायु सेना के पूर्व प्र ...
-
बिहार को एआई हब बनाने की तैयारी, मंत्रिपरिषद ने ‘बिहार आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस मिशन’ को दी मंजूरी
पटना, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को प ...
