पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालयों में स्थापित होंगी अतिरिक्त पंजीयन डेस्क

जयपुर, शनिवार, 22 अप्रैल 2023। रजिस्ट्री संबंधित कार्यों को कराने में प्रदेशवासियों को अब और आसानी होगी। इसके लिए प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालयों में अतिरिक्त पंजीयन डेस्क की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। राज्य में 114 पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालय हैं, जिनमें प्रत्येक में एक-एक पंजीयन डेस्क स्थापित होगी। इनमें, 10 हजार से अधिक वार्षिक पंजीयन वाले 35 उप-पंजीयक कार्यालयों में एक अतिरिक्त डेस्क की स्थापना की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 585 उप-पंजीयक कार्यालय हैं। इनमें 473 पदेन कार्यालय है। डेस्क के संचालन के लिए कनिष्ठ सहायक/लिपिक के 149 पद सृजित होंगे, जिनकी नियुक्ति होने तक संविदा आधार पर कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं ली जाएगी। इस पर 1.75 करोड़ रुपए का व्यय संभावित है। साथ ही, आवश्यक उपकरणों के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में उप-पंजीयक कार्यालयों में डेस्क की स्थापना करने के लिए घोषणा की गई थी।


Similar Post
-
बंगाल की खाड़ी पर समुद्री तूफान का गहरा दबाव, अगले दो दिन में चक्रवात में तब्दील होने की आशंका
भुवनेश्वर, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना क ...
-
बीकानेर में खाली ट्रेन के बेपटरी होने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित
जयपुर, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाल ...
-
मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से 18 करोड़ रुपये लूटे
इंफाल, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। मणिपुर के उखरुल जिले में सार्व ...