पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालयों में स्थापित होंगी अतिरिक्त पंजीयन डेस्क

जयपुर, शनिवार, 22 अप्रैल 2023। रजिस्ट्री संबंधित कार्यों को कराने में प्रदेशवासियों को अब और आसानी होगी। इसके लिए प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालयों में अतिरिक्त पंजीयन डेस्क की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। राज्य में 114 पूर्णकालिक उप-पंजीयक कार्यालय हैं, जिनमें प्रत्येक में एक-एक पंजीयन डेस्क स्थापित होगी। इनमें, 10 हजार से अधिक वार्षिक पंजीयन वाले 35 उप-पंजीयक कार्यालयों में एक अतिरिक्त डेस्क की स्थापना की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 585 उप-पंजीयक कार्यालय हैं। इनमें 473 पदेन कार्यालय है। डेस्क के संचालन के लिए कनिष्ठ सहायक/लिपिक के 149 पद सृजित होंगे, जिनकी नियुक्ति होने तक संविदा आधार पर कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं ली जाएगी। इस पर 1.75 करोड़ रुपए का व्यय संभावित है। साथ ही, आवश्यक उपकरणों के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में उप-पंजीयक कार्यालयों में डेस्क की स्थापना करने के लिए घोषणा की गई थी।


Similar Post
-
अश्लील सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
नई दिल्ली, रविवार, 27 अप्रैल 2025। उच्चतम न्यायालय सोमवार को उस ...
-
तेलंगाना में सिंचाई विभाग का अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार
हैदराबाद, रविवार, 27 अप्रैल 2025। तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोध ...
-
संभल में भाजपा नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
संभल (उप्र), रविवार, 27 अप्रैल 2025। संभल जिले की असमोली पुलिस ने ...