कर्नाटक के दो तटीय जिलों में 10 नामांकन पत्र खारिज

img

मेंगलुरु (कर्नाटक), शनिवार, 22 अप्रैल 2023। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में से शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में सात और उडुपी में तीन नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ में 72 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जबकि उडुपी में निर्धारित प्रारूप के अनुसार मिले नामांकन पत्रों की संख्या 39 थी। शुरुआत में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में क्रमश: 109 और 88 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। मेंगलुरु उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में एक और मेंगलुरु दक्षिण, मेंगलुरु और बंटवाल निर्वाचन क्षेत्रों में दो-दो नामांकन पत्र खारिज हुए। उडुपी में कुंडापुर निर्वाचन क्षेत्र से शंकर अंकदाकट्टे और करकाला निर्वाचन क्षेत्र से उदयकुमार एम और दयानंद शेट्टी के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। बेल्तांगढी में 10, मुदबिद्री में नौ, मेंगलुरु शहर उत्तर में 12, मेंगलुरु शहर दक्षिण और मेंगलुरु में आठ-आठ, बंटवाल में छह, पुत्तूर में 10 और सुलिया में नौ नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप के अनुरूप पाए गए। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement