मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

img

  • पुलिस विभाग में 500 मोबाइल यूनिट्स का होगा गठन
  • इस सेवा को डायल 100/112 से जोड़ा जाएगा
  • प्रत्येक यूनिट में तैनात होंगे एक हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल

जयपुर, शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नवीन मोबाइल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इन मोबाइल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक यूनिट में एक हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल होंगे। इन यूनिट्स के गठन हेतु 500 वाहन सर्विस मॉडल पर लिया जाना प्रस्तावित है। जिनके संचालन पर वर्ष 2023-24 में लगभग 60 करोड़ रूपए खर्च होंगे। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में पुलिस मोबाइल यूनिट्स के गठन की घोषणा की थी। इस निर्णय से पुलिस की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी तथा आमजन की समस्याओं के निराकरण में सुगमता होगी। इन मोबाइल यूनिट्स के गठन से पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ने के साथ ही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement