सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किए बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित

जयपुर, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय में भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर श्री जूली द्वारा उपिस्थत सभी लोगो को अंबेडकर जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यदि हम बाबा साहेब के सिद्धांतों और जीवन दर्शन को गहराई से आत्मसात करेंगे तो हम न सिर्फ एक स्वावलंबी भारत का निर्माण कर सकेंगे, बल्कि बहुत सी समस्याओं का निदान अपने आप ही पा सकते हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा डाॅ. योगेश शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण-पत्र तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन के लिए श्री उम्मेद राज जैन निवासी जोधपुर, डाॅ. मेनका भूपेश निवासी जयपुर तथा डॉ रक्षा सराफ निवासी बांसवाड़ा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है की स्वाधीनता दिवस समारोह - 2022 के अवसर पर इन सभी व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चयनित किया गया था। शासन सचिव डाॅ. समित शर्मा, निदेशक श्री हरि मोहन मीना सहित सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
अंबेडकर सर्किल स्थित डाॅ अंबेडकर की प्रतिमा पर किये पुष्प अर्पित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में अंबेडकर सर्किल स्थित डाॅ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और वहां मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और आगंतुकों को संविधान की उद्देशिका का वाचन भी करवाया। इस मौके पर डाॅ अर्चना शर्मा, अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड, शासन सचिव डाॅ समित शर्मा, निदेशक श्री हरि मोहन मीना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Similar Post
-
राज्य के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध- मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, बुधवार, 05 मार्च 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा क ...
-
महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना में अब मिलेगी 75 हजार रूपये प्रति विवाह सहायता राशि
जयपुर, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ...
-
निदेशक ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक
जयपुर, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ...