व्यास मेडिसिटी जोधपुर प्रेस क्लब क्रिकेट लीग-2023 : मरू त्रिकोण परिक्रमा ने जीता खिताब, जोधपुर डिस्कॉम को हराया
जोधपुर, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023। जोधपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित की गई व्यास मेडिसिटी जोधपुर प्रेस क्लब क्रिकेट लीग-2023 का खिताब मरू त्रिकोण परिक्रमा ने अपने नाम कर लिया। उसने फाइनल मैच में जोधपुर डिस्कॉम को 69 रनों से हराया। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने बताया कि, गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय मरु त्रिकोण परिक्रमा की टीम के लिए उस समय गलत साबित होता नजर आया जब टीम के 2 विकेट जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद शोएब खान और ऋषभ यादव ने बेहतरीन साझेदारी की और निर्धारित 15 ओवर में टीम ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। शोएब खान ने 71 रन और ऋषभ यादव ने 42 रन का योगदान दिया। 160 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे जोधपुर डिस्कॉम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। मरू त्रिकोण परिक्रमा की सधी हुई गेंदबाजी के आगे जोधपुर डिस्कॉम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में असफल रहा। जिसके चलते पूरी टीम 13.2 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मरू त्रिकोण परिक्रमा के गेंदबाज आशीष ओझा ने 16 और प्रदीप गहलोत ने 18 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। इस प्रकार मरू त्रिकोण परिक्रमा ने 69 रन से फाइनल मुकाबला जीत लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्रदीप गहलोत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विजेता-उपविजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम मे व्यास मेडिसिटी की निदेशक आशा व्यास, राज्य पशुधन कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोलंकी, नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती परिहार, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी, पूर्व उपमहापौर न्याज मोहम्मद, सहकारी बाजार के पूर्व अध्यक्ष राहुल पाराशर, राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी संदीप पुरोहित, दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक कपिल भटनागर, दैनिक नवज्योति के महाप्रबंधक मुकुल गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ही व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया।
ओझा रहे बेस्ट बल्लेबाज, लखवार को बेस्ट बॉलर का अवार्ड
मरु त्रिकोण परिक्रमा के आशीष ओझा को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। वहीं पुलिस कमिश्नरेट के गेंदबाज रजनीश लखवार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मरू त्रिकोण परिक्रमा के आशीष ओझा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और जोधपुर डिस्कॉम के हरि भगवान को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया। वही रोहित साखी को सर्वश्रेष्ठ फील्डर के खिताब से नवाजा गया।
यह खिलाड़ी रहे मैन ऑफ द मैच
प्रतियोगिता के मुकाबलों में आरवीपीएन के मोहित गौड, दैनिक नवज्योति के रविंद्र जावा, टाइम्स ऑफ ब्ल्यू सिटी केे एन एस राठौड़, डिस्कॉम के सुरेश खोजा, पुलिस कमिश्नरेट के कैलाश सिंह, पत्रकार एकादश के रोहित चौहान, मरू त्रिकोण परिक्रमा के आशीष ओझा, व्यास मेडिसिटी के राहुल विश्नोई, जोधपुर डिस्कॉम के लतीष कुमार, टाइम्स ऑफ ब्ल्यू सिटी के मोहित हेमंत बोहरा, पुलिस कमिश्नरेट केे रजनीश लखवार, मरू त्रिकोण परिक्रमा के रिछपाल सिंह, जोधपुर डिस्कॉम के हरि भगवान, मरू त्रिकोण परिक्रमा के आशीष ओझा और मरु त्रिकोण परिक्रमा के प्रवीण गहलोत को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
