बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा खुलासा, आदित्य ने कहा - मातोश्री आकर रोए थे एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023। शिवसेना में फूट और एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा खुलासा किया है, आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे मातोश्री आए थे और आकर रोए थे. आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि शिंदे ने कहा था कि अगर बीजेपी के साथ नहीं जाता तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता। यह पहली बार है जब आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया है, हैदराबाद के अपने एक दिवसीय दौरे में गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना में फूट होने से पहले एकनाथ शिंदे मातोश्री आए थे। ठाकरे ने आगे कहा कि शिंदे वहां आकर खूब रोए और उनके चेहरे पर बीजेपी को लेकर दहशत थी। आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘ये 40 लोग अपनी सीट के लिए, पैसों के लिए गए। वर्तमान मुख्यमंत्री तब मेरे घर आकर रोए थे. इसकी वजह यह थी कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर था, उनका कहना था कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसियां अरेस्ट करने वाली थीं।
Similar Post
-
आंध्र प्रदेश में बस के ट्रक से टकराने से आठ लोग घायल
नंदीगाम (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 18 नवंबर 2025। एनटीआर जिले में ए ...
-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 15 घायल
कानपुर (उप्र), मंगलवार, 18 नवंबर 2025। कानपुर जिले के बिल्हौर इला ...
-
तेलंगाना सरकार ग्राम पंचायत चुनाव कराएगी, अन्य स्थानीय निकायों पर फैसला टाला
हैदराबाद, मंगलवार, 18 नवंबर 2025। पिछड़े वर्गों को स्थानीय निका ...
