अजित पवार ने मीडिया में गलत खबर चलाये जाने पर जतायी नाराजगी

मुंबई, शनिवार, 08 अप्रैल 2023। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने शनिवार को प्रेस के कुछ वर्गों में उनके बारे में गलत रिपोर्ट के प्रकाशन और प्रसारण पर नाराजगी व्यक्त की। श्री पवार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में कई दौरे किए, जिससे उन्हें पर्याप्त नींद नहीं मिल पायी। उन्होंने कहा कि गर्मी और अपर्याप्त नींद के कारण एसिडिटी (पित्त) की समस्या बढ़ गई और उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्होंने कहा, "इसी वजह से मैंने दौरा छोड़ दिया और डॉक्टर की सलाह पर दवा ली और पुणे में जीजाई आवास पर आराम कर रहा हूं।" उन्होंने नाराजगी व्यक्त की कि उन्हें बिना किसी कारण के बदनाम किया गया। प्रेस के कुछ वर्गों ने बताया कि उनसे संपर्क नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से मैं पूरे महाराष्ट्र के दौरे पर था। इस दौरान, मैं बहुत थका हुआ था, मुझे आराम नहीं मिला, मुझे पर्याप्त नींद नहीं मिली।
इससे मेरे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, पित्त बढ़ गया। कल दोपहर मुझे अचानक बेचैनी होने लगी, इसलिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद मैंने दवाई ली और पुणे में 'जीजाई' आवास पर आराम किया। लेकिन इस दौरान मीडिया ने यह गलत खबर चलाई कि मैं 'उपलब्ध नहीं हूं।' इसकी एक सीमा है कि बिना किसी प्रामाणिकता के कोई किसी की कितनी बदनामी कर सकता है।" उन्होंने कहा, "चूंकि हम सार्वजनिक शख्सियत हैं, मीडिया को हमारे बारे में रिपोर्ट करने का अधिकार है। लेकिन बिना किसी सत्यापन के गलत खबरें चलाना सही नहीं है।"


Similar Post
-
हिमाचल सरकार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों को दो-दो करोड़ रुपये देगी
शिमला, रविवार, 13 जुलाई 2025। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत् ...
-
अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 7,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
जम्मू, रविवार, 13 जुलाई 2025। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अम ...
-
जम्मू-कश्मीर के नेताओं को नज़रबंद किया गया
श्रीनगर, रविवार, 13 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशन ...