SSC के 7500 पदों पर निकली बंपर नौकरियां

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत देशभर में ग्रुप ‘बी’ एवं ग्रुप ‘सी’ के 7500 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के आधिकारिक पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर 3 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके बाद कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन में 7 से 8 मई तक करेक्शन भी कर सकते हैं. सीबीटी परीक्षा इसी साल जुलाई में हो सकती है. SSC सीजीएल परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 25 हजार 500 रुपए से लेकर 1 लाख 51 हजार 100 रुपए हर महीने सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष और कुछ के लिए 18 वर्ष के 30 वर्ष तय की गई है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया:-
आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के जरिए किया जाएगा. टियर 1 परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे.
आवेदन शुल्क:-
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है. महिला कैंडिडेट्स, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) कैंडिडेट्स को फीस से छूट दी गई है. एसएससी सीजीएल का पूर्ण रूप कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा है. जो समूह B और समूह C श्रेणी के तहत आने वाले पदों को भरने के लिए प्रत्येक वर्ष देश भर में आयोजित की जाती हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) देश के प्रमुख भर्ती निकायों में से एक है, जो देश भर के व्यक्तियों, खास तौर पर युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए रोजगार देता है.


Similar Post
-
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षायें शुरु
लखनऊ, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच ...
-
राजस्थान सहकारी बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि की घोषित
- मार्च एवं अप्रेल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगी परीक् ...
-
संविदा कर्मियों की होगी भर्ती
बरेली रीजन में रोडवेज के ड्राइवरों की कमी बनी हुई है। इसकी वजह से लं ...