गुजरात के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा
अहमदाबाद, बुधवार, 05 अप्रैल 2023। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के बनासकांठा जिले से लगने वाली सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बीएसएफ ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा। जैसे ही वह व्यक्ति बनासकांठा जिले में सीमा चौकी (बीओपी) नदेश्वरी के पास एक द्वार से नीचे उतरा, उसे पकड़ लिया गया। बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान में नगरपारकर के निवासी दया राम के तौर पर हुई है। उसे बाड़ के भारतीय हिस्से में प्रवेश करने के लिए, एक बाड़ द्वार पर चढ़ते हुए देखा गया था। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ जैसे ही वह बनासकांठा जिले में बीओपी नदेश्वरी के पास द्वार से नीचे उतरा, उसे तुरंत पकड़ लिया गया।’’
Similar Post
-
केरल मंदिर आग दुर्घटना: गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत
कासरगोड (केरल), रविवार, 03 नवंबर 2024। केरल के कासरगोड जिले में 28 ...
-
शोरानूर दुर्घटना के बाद दक्षिण रेलवे ने ठेकेदार की सेवाएं समाप्त कीं
पलक्कड़, रविवार, 03 नवंबर 2024। दक्षिण रेलवे ने शनिवार को शोरान ...
-
मेजर मिनरल ब्लॉक्स की सफल नीलामी में राजस्थान ने समूचे देश में फहराया परचम
- 86 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ राजस्थान देश मेें सबसे आ ...