छोटे बच्चे की इस हरकत ने कर दिया सबको हैरान

टैलेंट आजकल इस कदर बढ़ता जा रहा मानो की रोज़ के खाने की तरह हो गया हो जैसे इसी बच्चे को तो देख लीजिए लोगों को क्यूब सोल्व करने में 1 घंटा लग जाता है लेकिन ये महाशय तो 20 सेकंड के उपरांत ही क्यूब को सॉल्व कर देते है, इतना ही नहीं ये हाथों और पैरों द्वारा दोनों ही तरीके से क्यूब को सोल्व कर सकते है। इस वीडियो में बच्चे ने 20 सेकंड में क्यूब को सॉल्व कर दिया, स्टेज पर बैठे इस बच्चे बैठी जनता को चिल्लाने पर मज़बूर कर दिया जब उसने क्यूब को अपने पेरो से बनाया। जानकारी के लिए बता दे इस वीडियो को अभी तक 19 लाख बारी देखा जा चूका है।

