छोटे बच्चे की इस हरकत ने कर दिया सबको हैरान

टैलेंट आजकल इस कदर बढ़ता जा रहा मानो की रोज़ के खाने की तरह हो गया हो जैसे इसी बच्चे को तो देख लीजिए लोगों को क्यूब सोल्व करने में 1 घंटा लग जाता है लेकिन ये महाशय तो 20 सेकंड के उपरांत ही क्यूब को सॉल्व कर देते है, इतना ही नहीं ये हाथों और पैरों द्वारा दोनों ही तरीके से क्यूब को सोल्व कर सकते है। इस वीडियो में बच्चे ने 20 सेकंड में क्यूब को सॉल्व कर दिया, स्टेज पर बैठे इस बच्चे बैठी जनता को चिल्लाने पर मज़बूर कर दिया जब उसने क्यूब को अपने पेरो से बनाया। जानकारी के लिए बता दे इस वीडियो को अभी तक 19 लाख बारी देखा जा चूका है।


Similar Post
-
क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है?
एक बार तो पढकर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर ट्रेनों को जंजीर से बांधने ...
-
खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल करवा चुकी हैं इतनी सर्जरी, हुआ ये हाल
आज के समय में खूबसूरत दिखने और मनचाहा फिगर पाने के लिए लोग क्या-क्या ...
-
स्कूटी की सीट पर बना डाला गरमा-गरम डोसा
वैसे तो कहा जाता है कि राजस्थान में सबसे तेज गर्मी पड़ती है लेकिन लग ...