जलदाय मंत्री ने अटल भूजल संरक्षण रथों को दिखाई हरी झण्ड़ी

img

  • 38 रथ प्रदेश की 1139 ग्राम पंचायतों में देंगे जल संरक्षण का संदेश

जयपुर, गुरुवार, 23 मार्च 2023। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने गुरूवार को सिविल लाइन्स स्थित अपने निवास से अटल भूजल संरक्षण रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये रथ प्रदेश के 17 जिलों की 38 पंचायत समितियों में अटल भूजल योजना के तहत गिरते भूजल स्तर की रोकथाम और जल संरक्षण में आमजन की सहभागिता बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा करने का कार्य करेंगे। साथ ही, प्रदेश की 1139 ग्राम पंचायतों में जाकर पानी की एक-एक बूंद को सहेजने एवं भूजल प्रबंधन की नवीनतम तकनीक के बारे में सामुदायिक जागरूकता फैलाएंगे।

जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि पानी के बिना हमारे जीवन की कल्पना असंभव है। जल संरक्षण को लेकर हमें सचेत होने की आवश्यकता है। विश्व के कई देशों में जल संरक्षण की दिशा में नवाचार किये गये हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रिका के केपटाउन शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पेयजल के विकट हालात हो गए थे और सरकार को पानी बचाने के लिए कई कड़े फैसले लेने पड़े थे। जागरूकता के कारण वहां पानी की खपत 30 फीसदी तक कम हो गई है। वहां जलापूर्ति के दौरान प्रेशर को मैनेज किया जाता है, पानी के रिसाव का पता लगाने के लिए सिस्टम तैयार किया गया है।

डॉ. जोशी ने भूजल की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 73 प्रतिशत ब्लॉक अति दोहित की श्रेणी में आ गए हैं। मात्र 12 प्रतिशत ब्लॉक ही ऐसे हैं जो सुरक्षित बचे हैं। समय रहते हमें भूजल के गिरते स्तर को रोकने के साथ ही पानी का अत्यधिक दोहन रोकने के उपाय करने होंगे। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं भूजल प्रबंधन के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक करने, बूंद-बूंद सिंचाई, फव्वारा सिंचाई पद्धति को अपनाने एवं भूजल को रिचार्ज करने की नवीनतम तकनीक काम में लेने की ओर बढ़ना होगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश के 17 जिलों में चल रहे अटल भूजल प्रबंधन कार्यक्रम से भूजल के गिरते स्तर को रोकने एवं पानी के महत्व को लेकर आमजन को जागरूक करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने अटल भूजल संरक्षण रथ के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण को लेकर जागरूक करने की पहल की सराहना की।

भूजल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 38 रथ प्रदेश के उन 17 जिलों की 38 पंचायत समितियों में जाकर जागरूकता फैलाएंगे जहां अटल भूजल योजना चल रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ग्राम पंचातय स्तर तक जल प्रबंधन की नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी देने के साथ ही भूजल के गिरते स्तर को रोकने के लिए जन सहभागिता पर जोर दिया जा रहा है। इस रथ के माध्यम से लोगों में जल संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके व्यवहार परिवर्तन में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना निदेशक, अटल भूजल योजना श्री सूरजभान सिंह, अधीक्षण भूजल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी, अटल भूजल योजना डॉ. वी एन भावे, अधीक्षण अभियंता एवं प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, अटल भूजल योजना श्री आर के मिश्रा, अन्य विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement