ऑडियो वियरेबल Nothing Ear 2 लॉन्च

img

Nothing ने अपने लेटेस्ट ऑडियो वियरेबल Nothing Ear 2 को लॉन्च किया है। इस सेग्मेंट में ये कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है। जिसे Nothing Ear 1 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। ये ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स हैं जो पुराने मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आते हैं। मसलन, इनमें 40dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, ब्लूटूथ 5.3 और LHDC 5.0 कोडेक का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा इनमें IP54 रेटिंग कंपनी ने दी है, जिससे ये पसीने या पानी आदि में जल्दी से खराब नहीं होते हैं। 

Nothing Ear 2 की कीमत

  • Nothing Ear 2 को भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, अमेरिका में इन ईयरफोन्स की कीमत 149 डॉलर (लगभग 12 हजार रुपये) बताई गई है। यूरोप के मार्केट्स में इसे EUR 129 (लगभग 11,500) रुपये में खरीदा जा सकेगा। भारत में इनकी सेल 28 मार्च, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वियरेबल को Flipkart, Myntra के साथ अन्य ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। 
  • आपको बता दें कि Nothing Ear 1 को जुलाई 2021 में 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। 

Nothing Ear 2 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स

  • Nothing Ear 2 में कंपनी ने कई अपग्रेड किए हैं। लेकिन डिजाइन देखें तो ये भी ट्रांसपेरेंट डुअल चैम्बर के साथ आते हैं। इनमें 11.6mm के ड्राइवर मिलते हैं। हर एक इयरपीय में तीन AI सपोर्टेड माइक्रोफोन दिए गए हैं। इस बार कंपनी ने इनमें 48dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इनमें AAC, SBC और नए LHDC 5.0 कोडेक का सपोर्ट भी है। 
  • धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 रेटिंग दी गई है। वहीं, इनके केस को IP55 रेट किया गया है। Nothing X app की मदद से इन्हें एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। कंट्रोल फीचर्स की बात करें तो इनमें स्टेम पर वॉल्यूम कंट्रोल, प्लेबैक मैनेजमेंट और नॉइज मोड स्विच कंट्रोल दिया गया है। ऐप के माध्यम से इन्हें यूजर सहूलियत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकता है। 
  • Nothing Ear 2 में Google Fast Pair का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे ये एंड्रॉयड पर फटाफट कनेक्ट हो जाते हैं। वहीं, विंडोज 10 कम्प्यूटर्स के साथ तेजी से पेअरिंग के लिए इनमें Swift Pair फीचर भी दिया गया है। इनमें 33mAh बैटरी हरेक इयरपीस में दी गई है जबकि चार्जिंग केस में 485mAh बैटरी मिलती है। इनके बारे में कहा गया है कि ये 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। 10 मिनट के चार्ज में ये 8 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। साथ ही इनमें 2.5W फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। इनके डाइमेंशन 29.4x 21.5x23.5mm और वजन 4.5 ग्राम है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement