उप्र में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरायी कार, दम्पति समेत तीन की मौत
बदायूं (उप्र), बुधवार, 22 मार्च 2023। बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रैक्टर—ट्रॉली से हुई टक्कर में कार सवार एक दम्पति और उनके एक साल के बेटे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दिल्ली के महरौली क्षेत्र स्थित औलिया मस्जिद के पास रहने वाला शाकिर (27) अपनी गर्भवती पत्नी रोजी (24), एक साल के बेटे आहान और साले याकूब तथा मोबिन के साथ कार पर सवार होकर दिल्ली स्थित अपने घर जा रहा था। तड़के करीब चार बजे बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मदनजुडी गांव के निकट उनकी कार गन्ने से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से, पीछे से जा टकरायी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्राली के नीचे घुस गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में शाकिर, रोजी और उनके एक साल के बेटे आहान की मौत हो गयी जबकि शाकिर के साले याकूब और मोबिन गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
Similar Post
-
यूजीसी को नियमों में बदलाव का प्रस्ताव लाने से पहले राज्य सरकारों से बातचीत करनी चाहिए थी: सुधाकर
बेंगलुरु, बुधवार, 15 जनवरी 2025। कर्नाटक के मंत्री एम. सी. सुधाकर ...
-
प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली विस क्षेत्र से किया नामांकन दाखिल
नई दिल्ली, बुधवार, 15 जनवरी 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के न ...
-
अदालत ने एमयूडीए घोटाले में सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई 27 जनवरी तक स्थगित की
बेंगलुरु, बुधवार, 15 जनवरी 2025। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मैसूर ...