केरल विधानसभा में विपक्षी यूडीएफ का हंगामा, कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित
तिरुवनंतपुरम, सोमवार, 20 मार्च 2023। कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने सोमवार को केरल विधानसभा की कार्यवाही बाधित करते हुए दावा किया कि न तो वाम सरकार और न ही अध्यक्ष ऐसा माहौल बना रहे हैं जहां विपक्ष सदन की कार्यवाही में सहयोग कर सके। विपक्ष द्वारा हंगामा किए जाने के मद्देनजर अध्यक्ष ने सुबह सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित की जा रही है क्योंकि प्रश्न काल प्रभावी तरीके से नहीं कराया जा सका। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार पर ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए यूडीएफ को ‘‘जानबूझकर उकसाने’’ का आरोप लगाया, जहां वे सदन की कार्यवाही में सहयोग नहीं कर सके।
सतीशन ने यह भी कहा कि यूडीएफ की दो महिला विधायकों समेत सात सदस्यों के खिलाफ ऐसे अपराधों में झूठा मामला दर्ज किया गया है जिसके तहत 10 साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यूडीएफ द्वारा विधानसभा में उठाए मुद्दों के संबंध में न कोई फैसला लिया गया और न ही कोई चर्चा की गयी। यूडीएफ के कई विधायक तख्तियां लहराते और ‘मोदी भक्ति बढ़ रही है’, के नारे लगाते हुए हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए थे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।
Similar Post
-
दिग्गज राजनेता एसएम कृष्णा का निधन
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कर्नाटक और भारत के सबसे प्र ...
-
सिसोदिया ने हार के डर से बदली सीट: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी ...
-
मुंबई में सड़क दुर्घटना में छह की मौत, 49 घायल
मुंबई, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। मुंबई के पूर्वी उपनगर कुर्ला (प ...