हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में मामूली कमी दर्ज
शिमला, शनिवार, 18 मार्च 2023। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम होने के बावजूद अभी भी 8.21 लाख है। यह जानकारी रोजगार कार्यालय के आंकड़े से मिली। रोजगार कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में राज्य के सभी रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगार लोगों की संख्या 8.21 लाख थी जो दिसंबर 2021 में 8.73 लाख थी। आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के दौरान दिसंबर 2022 तक 1.41 लाख लोगों ने रोजगार कार्यालयों में अपना पंजीकरण कराया जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 1.68 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया था।
रोजगार कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, कांगड़ा जिले में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या सबसे अधिक 1,66,325 है। वहीं, मंडी में 1,61,085, शिमला में 71,316, ऊना में 64,384, चंबा में 62,436 और हमीरपुर में 61,989 है। वहीं इसके अनुसार आदिवासी जिलों लाहौल और स्पीति और किन्नौर में बेरोजगारों की संख्या 5,226 और 8,300 है। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 31 मार्च, 2021 तक की स्थिति के अनुसार नियोजित 4,75,156 लोगों में से 2,79,365 को 4,417 प्रतिष्ठानों में सरकारी क्षेत्र में नियोजित किया गया जबकि, 1,95,791 व्यक्तियों को निजी क्षेत्र में 1,824 प्रतिष्ठानों में नियोजित किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों को बताया था कि सरकार ने इस साल सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में 90,000 नौकरियां उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा है।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...