महू मामला : कमलनाथ की मृत युवक-युवती के परिजन को पांच-पांच लाख देने की घोषणा

भोपाल, शनिवार, 18 मार्च 2023। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की निवासी एक आदिवासी युवती की संदेहास्पद मौत और उसके बाद इंदौर जिले के महू में पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों के परिजन से मुलाकात कर दोनों परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने महू जाकर पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक के परिवार एवं महेश्वर जाकर आदिवासी युवती के परिवार से मुलाकात की, जिसकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि दोनों परिवार दुख के सागर में डूबे हुए हैं। पीड़ितों के ऊपर ही एफआईआर दर्ज की गई है। उनके कष्ट को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
इंदौर जिले के महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र मे 15 और 16 मार्च की रात्रि में एक युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु के बाद लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया था। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भेरुलाल नाम के युवक की मृत्यु हो गयी थी। संघर्ष में एक दर्जन से अधिक पुलिस जवान भी घायल हुए हैं। ये युवती खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली थी। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने अपना एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर भेजा, जिसने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।


Similar Post
-
इसरो मिशनों की शृंखला तैयार, शार रेंज गतिविधियों से गुलजार : सोमनाथ
श्रीहरिकोटा, सोमवार, 29 मई 2023। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठ ...
-
गांजा तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार, तीन फरार
सतना, सोमवार, 29 मई 2023। मध्यप्रदेश के सतना जिले में रेलवे सुरक ...