Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

img

Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo Find N2 Flip को लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में दिसंबर में पेश किया था और बिक्री के लिए बीते माह उपलब्ध हुआ है। इस फोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Oppo Find N2 Flip की कीमत और ऑफर

  • कीमत की बात की जाए तो Oppo Find N2 Flip के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Astral Black और Moonlit Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फोन बिक्री के लिए Flipkart, Oppo स्टोर्स समेत अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फोन को 5 हजार रुपये एक्सचेंज बोसन और बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 हजार रुपये कैशबैक पाकर महज 79,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Oppo Find N2 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Oppo Find N2 Flip एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 पर चलता है। इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000+ SoC दिया गया है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में 6.8 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2520 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी 3.62 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 382x720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है।
  • Oppo Find N2 Flip में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo के इस स्मार्टफोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। Oppo Find N2 Flip में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement