कृषि अधिकारी के 25 और कृषि पर्यवेक्षक के 430 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती- कृषि मंत्री

जयपुर, गुरुवार, 02 मार्च 2023। कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में कृषि अधिकारी के 25 और कृषि पर्यवेक्षक के गैर विनिर्दिष्ट क्षेत्र में 385 एवं निर्दिष्ट क्षेत्र में 45 (कुल 430) रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का अनुमोदन किया गया है। कटारिया ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक के रिक्त पदों के लिये आवश्यक सभी जरूरी अनुमोदन एवं औपचारिकताएं नियमानुसार पूर्ण कर भर्ती के लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दी गई है।
कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि विभाग में गत 4 साल में विभिन्न संवर्गो के कुल 5 हजार 133 पदों पर भर्ती पूर्ण की जाकर 4 हजार 916 पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। जिसमें कृषि पर्यवेक्षक के 4 हजार 330, सहायक कृषि अधिकारी के 287, कृषि अधिकारी के 97, कनिष्ठ सहायक के 120, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 38, कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसायन) के 24, सांख्यिकी अधिकारी के 12 एवं शीघ्रलिपिक के 08 पदों पर नियुक्तियां दी गई है तथा कनिष्ठ अभियंता के 157 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से कृषि विभाग के विस्तार संवर्ग के कुल 276 पद नवसृजित किये गये है। नवसृजित पद अतिरिक्त निदेशक के 11, संयुक्त निदेशक के 18, उपनिदेशक के 21, सहायक निदेशक के 25 एवं सहायक कृषि अधिकारी के 201 पद है। कृषि पर्यवेक्षक के 2 हजार 500 पदों को वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक में क्रमोन्नत किया गया है। कटारिया ने बताया कि सभी 10 खण्ड कार्यालय को अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार), 33 जिला परिषद कार्यालयों को संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) में क्रमोन्न्त किया गया है, साथ ही क्षेत्र की अवश्यकतानुसार वर्ष 2022-23 में 03 नये सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय जोबनेर (जयपुर), कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) एवं श्रीडूंगरपुर (बीकानेर) खोले गये हैं।


Similar Post
-
राज्य के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध- मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, बुधवार, 05 मार्च 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा क ...
-
महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना में अब मिलेगी 75 हजार रूपये प्रति विवाह सहायता राशि
जयपुर, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ...
-
निदेशक ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक
जयपुर, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ...