जल की उपलब्धता नहीं होने के कारण एटा सिंगरासर माइनर का निर्माण प्रस्तावित नहीं - जल संसाधन मंत्री
जयपुर, गुरुवार, 02 मार्च 2023। जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि वर्तमान में जल की उपलब्धता नहीं होने के कारण सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एटा सिंगरासर माइनर का निर्माण प्रस्तावित नहीं है। मालवीय प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री रामप्रताप कासनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने अवगत कराया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में जल की उपलब्धता एवं तकनीकी आंकडों के अध्ययन के लिए विशेषज्ञ राजस्थान रिवर बेसिन एवं प्रोजेक्ट प्लानिंग ऑथोरिटी की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति में 2 कृषक प्रतिनिधि भी सम्मिलित थे। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान जल उपलब्धता से इंदिरा गांधी नहर परियोजना के सीमित किये गये 16.17 लाख हैक्टेयर सी.सी.ए. में ही सिंचाई सुविधा प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी नये क्षेत्र को पानी दिया जाना संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐटा सिंगरासर माइनर का निर्माण वर्तमान में प्रस्तावित नहीं है।
जल संसाधन मंत्री ने अवगत कराया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में प्रस्तावित जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के उपरांत पानी की बचत से नहरी क्षेत्र के निर्धारित सिंचित क्षेत्रों में डिजाइन अनुसार सिंचाई सघनता अर्जित की जा सकेगी तथा नहरों के अंतिम छोर पर निर्धारित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
