अजमेर के ग्राम दौराई में रीको की जमीन पर बनी आवासीय कॉलोनी में पट्टे देने की मंशा - उद्योग मंत्री

img

जयपुर, गुरुवार, 02 मार्च 2023। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दौराई में रीको की जमीन पर बनी आवासीय कॉलोनी का सर्वे करवाकर संबंधित निकाय से पट्टे दिलाने की मंशा रखती है। श्रीमती रावत शून्यकाल में विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा इस संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रही थी। श्रीमती रावत ने बताया कि क्षे़त्र में 5.34 हैक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से किये गये आवासीय अतिक्रमण को नियमित किये जाने का वर्तमान रीको डिस्पोजल ऑफ लैण्ड रूल्स, 1979 में कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही, अतिक्रमित भूमि राज्य सरकार को समर्पित किये जाने का कोई प्रस्ताव रीको में विचाराधीन भी नहीं है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कीे मंशा है किसी भी घर को ध्वस्त नहीं किया जाए। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मकानों का सर्वे कराकर कॉलोनी को संबंधित निकाय या पंचायत को हस्तांतरित किया जाएगा, जिससे निवासियों को पट्टे मिल सके। इससे पहले उद्योग मंत्री ने इस संबंध में अपने लिखित जवाब में बताया कि 13 जून 1991 को ग्राम दौराई तहसील अजमेर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु खसरा नं. 1494 एवं 1495 की कुल भूमि 40 बीघा 11 बिस्वा 10 बिस्वान्सी (6.568 हैक्टेयर) का आवंटन निगम के पक्ष में किया गया था। इस भूमि का कब्जा निगम द्वारा 22 जनवरी 1992 को प्राप्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद 6.32 हैक्टेयर भूमि का संशोधित ले-आउट प्लान तैयार कर 500 से 1500 वर्गमीटर तक के 37 औद्योगिक भूखण्डों का नियोजन किया गया। इन 37 भूखण्डों में से कुल 14 भूखण्ड अतिक्रमण रहित है, जिनके सामने सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा ई-नीलामी में 2 औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है। शेष 12 रिक्त भूखण्डों को निगम नियमानुसार ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित करेगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement