नीतीश ने मुजफ्फरपुर कांड की जांच का दिया आदेश
पटना, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान सभा में बताया कि मुजफ्फरपुर की आपराधिक घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और अधिकारियों को घटना के हर पहलू पर गौर करने को कहा गया है। कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में भोजनावकाश से पहले की कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के हंगामे के बीच हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर घटना की जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को इस मामले के हर पहलू पर गौर करने को कहा गया है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि एक बार जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केवल आश्वासन के आधार पर सदन नहीं चल सकता है। उन्होंने नीतीश सरकार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे से मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की।
सिन्हा ने कहा कि इस साल नौ फरवरी को राहुल कुमार की हत्या कर दी गयी और हत्या में शामिल उक्त मंत्री के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर बने रहने तक कोई भी अधिकारी घटना का संज्ञान नहीं लेगा इसलिए जांच पूरी होने तक मंसूरी को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को 'न तो किसी को बचाने न फंसाने' की उनकी नीति याद दिलाते हुए कहा कि यह एक हाई प्रोफाइल मामला है और घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री चाहें तो एक घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट आ सकती हैं।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...