आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए चुनाव मार्च में
नई दिल्ली, सोमवार, 27 फ़रवरी 2023। निर्वाचन आयोग ने आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में राज्य विधान परिषद की कुल 15 सीटों पर चुनाव एवं उपचुनाव के लिए द्विवार्षिक चुनाव 23 मार्च और 31 मार्च को कराये जाने की सोमवार को घोषणा की। आन्ध्र प्रदेश में सात, तेलंगाना में तीन और बिहार में चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव तथा बिहार की एक सीट के लिए उपचुनाव कराए जायेंगे। बिहार विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की रिक्त हो रहीं दो-दो सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव और सारण सीटों के लिए उपचुनाव 31 मार्च को चुनाव होगा। आंध्र प्रदेश में 29 मार्च को रिक्त होने वाली सात सीटों तथा तेलंगाना में उसी दिन रिक्त होने वाली तीन सीटों के लिए के लिए द्विवार्षिक चुनाव 23 मार्च को कराए जायेंगे।
निर्वाचन आयोग की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार में विधान परिषद के पांच क्षेत्रों के चुनाव, उपचुनाव के लिए अधिसूचना छह मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 13 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच 14 मार्च को की जाएगी और 16 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 31 मार्च को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा। मतों की गिनती पांच अप्रैल को कराई जाएगी और पूरी प्रक्रिया 11 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। बिहार में सारण और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों तथा गया और कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सर्वश्री वीरेंद्र नारायण यादव, अवधेश नारायण सिंह , संजीवा श्याम सिंह और संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल आठ मई को संपन्न हो रहा है।
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि केदारनाथ पांडे का कार्यकाल 16 नवंबर 2026 तक था, लेकिन उनके निधन के कारण यह सीट 24 अक्टूबर 2022 से रिक्त है। आयोग ने चार सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के साथ इस रिक्त सीट का उपचुनाव कराने का निर्णय किया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की क्रमशः सात और तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना छह मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन 13 मार्च तक जारी रहेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 मार्च को होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 मार्च रखी गई है । इन दोनों राज्यों में मतदान 23 मार्च को सुबह नौ से शाम चार बजे तक होंगे। वोटों की गिनती भी इसी दिन होगी और चुनाव प्रक्रिया 25 मार्च तक संपन्न करा दी जाएगी ।
Similar Post
-
सीआईसी में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पत्रकार, रक्षा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (ड ...
-
पाली सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 20 नवंबर 2024। राजस्थान में पाली जिले के रोहट थान ...
-
दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द रात, प्रदूषण चरम पर
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली ...