देसूरी पत्रकार संघ गठित, नई कार्यकारिणी का गठन
- प्रमोदपाल सिंह मेघवाल अध्यक्ष,दिनेश आदिवाल उपाध्यक्ष,भारतसिंह राव सचिव व प्रहलादसिंह चारण कोषाध्यक्ष चुने
देसूरी, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023। देसूरी क्षेत्र के पत्रकारों की बुधवार को आयोजित बैठक में देसूरी पत्रकार संघ गठित करने के साथ ही सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। देसूरी नाल स्थित सिद्धि विनायक गजानन्दजी मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी मिसरू खान पठान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नवगठित देसूरी पत्रकार संघ में प्रमोदपाल सिंह मेघवाल अध्यक्ष,दिनेश आदिवाल उपाध्यक्ष,भारतसिंह राव सचिव व प्रहलादसिंह चारण कोषाध्यक्ष चुने गए। इसी के साथ ग्यारह पत्रकार कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
बैठक में देसूरी पत्रकार संघ के नामकरण से संस्थान पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था पंजीकरण के लिए वैकल्पिक नाम भी सुझाए गए। वार्षिक सदस्यता शुल्क 500 रुपए रखा गया। बैठक में देसूरी पत्रकार संघ का गठन गणपति प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ किया गया। समापन पर सभी का मुंह मीठा करवाकर नई कार्यकारिणी को बधाई दी गईं। नई कार्यकारिणी ने संयुक्त रूप से कहा कि यह संगठन क्षेत्र के पत्रकारों के हितों की रक्षा,सुरक्षा,भूमि आवंटन व सुविधाएं विकसित करने के लिए कार्य करेगी। यह संगठन क्षेत्र के सभी पत्रकारों को जोड़ने का कार्य करेगा। बैठक में प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,दिनेश आदिवाल,रमजान खान,भारतसिंह राव,प्रहलादसिंह चारण,हिंगलाजदान चारण,जयसिंह राठौड़,अशोक कुमावत,दिलदार भाटी,ढलाराम सरगरा,भवानीसिंह राठौड़ इत्यादि मौजूद थे।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
