शिक्षा मंत्री एवं खेल राज्य मंत्री ने तीर से निशाना साधकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

img

जयपुर, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला एवं खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने मंगलवार को यहां महाराजा कॉलेज ग्राउंड में चतुर्थ खेलो इंडिया वुमंस नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। डॉ. कल्ला एवं श्री चांदना ने तीर से निशाना साधा और देशभर से पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। राजस्थान आर्चरी एसोसिएशन एवं जयपुर आर्चरी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 23 फरवरी तक चलेगी। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री श्री चांदना ने कहा कि राज्य में बड़ी खेल प्रतियोगिताएं होने से खिलाड़ियों को एक्सपोजर मिलता है और वह अपनी प्रतिभा को ज्यादा बेहतर ढंग से निखार सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। राजस्थान पहला राज्य है जहां सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए ‘आउट ऑफ टर्न’ नियुक्ति पॉलिसी लागू कर 600 से अधिक खिलाड़ियों को लाभान्वित किया गया है। स्टेट गेम्स और राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक जैसे अनूठे खेल आयोजन कराए गए, जिससे राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। परिणामस्वरूप ज्यादा लोग खेल मैदान पर आने लगे हैं। इससे हम एक हेल्दी और फिट सोसायटी बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।  

चांदना ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेल क्षेत्र में पिछले चार साल में किए गए सकारात्मक प्रयासों के बेहतर परिणाम भी सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की टीम ने वॉलीबॉल में 42 साल बाद नेशनल गोल्ड मेडल जीता है। इसी प्रकार जूनियर कबड्डी में गोल्ड मेडल, पुलिस नेशनल गेम्स में लगातार टॉप थ्री में स्थान एवं ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में चौथा स्थान हासिल करने जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर खेल प्रतिस्पर्द्धा में राजस्थान की टीम अग्रणी बने।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement